भूटान के लिए रवाना हुई 8 सदस्यीय सीनियर बॉक्सिंग टीम, 24-25 सितंबर को होगी प्रतियोगिता (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 02:13 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश की 8 सदस्यीय सीनियर बॉक्सिंग टीम भूटान में होने जा रही पहली इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गई है टीम 24 और 25 सितंबर को होंने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी और अपना दम दिखाएंगी। टीम में 6 पुरुष खिलाड़ी और 2 महिला खिलाड़ियों को जगह मिली है पुरुष खिलाड़ियों में मनजीत 52, विष्णु कांत 57, आतिश कुमार 60, पूर्ण देव 63, धर्मपाल 69, निशांत 75 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दम दिखाएंगे। महिला खिलाड़ियों में ज्योतिका 48 और व वेनाक्षी 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम के साथ कोच नरेश कुमार, कमल सिंह और टीम मैनेजर मुकेश भटनागर और सुरेश रवाना हुए है।

जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी और महासचिव सुरेंद्र सांडिल ने बताया कि टीम 24 और 25 सितंबर को भूटान में होने वाली पहली इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी जिसके लिए टीम रवाना हो चुकी है उन्होंने बताया कि कड़े अभ्यास के बाद टीम रवाना हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शनकर प्रदेश की झोली में कई मैडल डालेगी और प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News