नुक्सान का जायजा लेने हिमाचल पहुंची केंद्र की 8 सदस्यीय टीम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेगी दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 09:13 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन व बादले फटने से हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए 8 सदस्यीय केंद्रीय टीम मंगलवार को हिमाचल पहुंची। यह टीम बुधवार से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी तथा नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इस दौरान वहां के लोगों से मिलने के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से भी नुक्सान का पूरा ब्यौरा लेगी। टीम 22 जुलाई तक हिमाचल प्रवास में रहेगी तथा 21 जुलाई को टीम सीएम सुखविंदर सिंह के साथ समीक्षा बैठक करेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव सहित प्रदेश के सभी आलाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।

बरसात में 8000 करोड़ रुपए के नुक्सान का अनुमान
प्रदेश में अभी तक बरसात के दौरान 8000 करोड़ रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें से 4700 करोड़ रुपए के नुक्सान का आकलन कर लिया गया है। केंद्र से आई 8 सदस्यों की टीम 2 अलग-अलग जगहों पर जाकर नुक्सान का जायजा लेगी। इसमें से एक टीम कुल्लू व मंडी जिले में तथा दूसरी टीम शिमला, किन्नौर और सोलन जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान का आकलन करेगी। उसके बाद टीम अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करके केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिसके आधार पर हिमाचल को केंद्र की ओर से राहत पैकेज मिलने की उम्मीद है।

ये हैं टीम के सदस्य
केंद्र से आई टीम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में नुक्सान का जायजा लेने हिमाचल पहुंची है। केंद्रीय टीम में उपनिदेशक व्यय विभाग महेश कुमार, निदेशक फसल सुधीर भदौरिया, निदेशक जल शक्ति पीयूष रंजन, निदेशक ग्रामीण विकास शैलेश कुमार, वैज्ञानिक नैशनल रिमोट सैंसिंग अभिनव शुक्ला तथा निदेशक केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय आरके मीणा शामिल हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News