विद्युत कर्मचारियों के हौसले को सलाम, 4 फुट बर्फबारी में 12 KM पैदल चलकर 79 ट्रांसफार्मर किए बहाल (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 09:13 PM (IST)
शिमला (राजेश): प्रदेश में बर्फबारी के बीच जहां लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं, वहीं बिजली बोर्ड के कर्मचारी अपनी जान पर खेल कर बिजली बहाल करने में जुटे हैं। चौपाल क्षेत्र में बीते दिनों हुई बर्फबारी से क्षतिग्रस्त 45 किलोमीटर लंबी 22 केवी की हुली-झिकनी पुल लाइन को विद्युत कर्मचारियों ने घने जंगलों में 4 फुट बर्फबारी के बीच पैदल चलकर ठीक किया और चौपाल, नेरवा व सरोह आदि क्षेत्रों के 79 ट्रांसफार्मरों से बिजली को बहाल किया, जिससे चौपाल, नेरवा, सकोह, चंबी व खिड़की आदि क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं अन्य बाधित ट्रांसफार्मरों को बहाल करने का कार्य भी युद्धस्तर पर बोर्ड कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। बर्फबारी के बीच चौपाल की मुख्य 22 केवी मुख्य लाइन को बहाल करने का कार्य अधिशासी अभियंता चंद्र सिंह व जेई सूर्य जम्वाल के अगुवाई में किया गया। यहां अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम चौपाल से चंबी तक 12 किलोमीटर का पैदल सफर कर बाधित 22 केवी लाइन तक पहुंची और बर्फबारी के बीच कई घंटों की मशक्कत के बाद लाइन जोड़ी और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बहाल किया।
सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो
चौपाल में बिजली आपूर्ति बहाल करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों के 4 फुट बर्फबारी में किए गए कार्यों की सराहना की जा रही है। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति समय पर बहाल नहीं हो पाई है, वहां के लिए चौपाल के बिजली कर्मचारियों का उदाहरण पेश किया जा रहा है। चौपाल में बिजली बोर्ड कर्मचारी व अधिकारी रात को भी बिजली बहाल करने के कार्य में जुटे हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here