आईजीएमसी में 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 02:11 PM (IST)

शिमला (जस्टा) : प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आईजीएमसी में कोरोना से फिर एक महिला की मौत हो गई है। 75 वर्षीय महिला रिकांगपिओ की रहने वाली थी और बीते दिन 8 अक्तुबर को महिला को 4 बजे आईजीएमसी के आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज महिला ने दम तोड़ दिया है। महिला कोरोना के साथ हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित थी। हिमाचल में कोरोना के आज नए 7 मामले आए हैं। संक्रमितों में 6 शिमला और 1 ऊना का मरीज शामिल है।