7 वॉल्वो बसों का काटा चालान, 1 लाख 70 हजार वसूला जुर्माना (Watch Video)

Thursday, Feb 21, 2019 - 03:20 PM (IST)

मंडी (नीरज): बिना टैक्स दिए हिमाचल में प्रवेश कर रही वॉल्वो बसों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद के नेतृत्व में अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के पास नाका लगाकर कार्रवाई की। यह नाका सुबह साढ़े 5 बजे लगाया गया था और साढ़े 10 बजे तक विभाग की तरफ से भारी बारिश के बीच भी कार्रवाई जारी रखी गई। नाके के दौरान 16 वॉल्वो बसों को चैकिंग के लिए रोका गया। इसमें से 7 बसें ऐसी पाई गई जिन्होंने हिमाचल का टैक्स अदा किए बिना यहां प्रवेश किया था और सवारियां ले जा रहे थे। 

अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इनके चालान काटे और 1 लाख 70 हजार का जुर्माना वसूल किया। वहीं एक वॉल्वो चालक ने गाड़ी में खराबी का हवाला देकर मौके से खिसकना बेहतर समझा। यह बस पंडोह में ही एक होटल के पास खड़ी है और विभाग ने फिलहाल इसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बस के कागज दिखाने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। चालक विभाग के साथ संपर्क में है और उसने शाम तक आने की बात कही है। आरटीओ कृष्ण चंद ने बताया कि नियमों की अवहेलना कर रहे वॉल्वो बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान एआरटीओ कोमल चंद और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Ekta

Related News

Kangra: शिक्षा ट्रस्ट को डोनेशन देने के नाम पर 70 लाख की धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur: चैक बाऊंस मामले में आरोपी को 1 साल की सजा, 9 लाख रुपए मुआवजा अदा करने के आदेश

Shimla: राष्ट्रीय राजमार्ग-5 का 70 मीटर हिस्सा धंसा, किन्नौर का देश-दुनिया से कटा संपर्क

संजौली में पत्थरबाजी करने वाले 70 से ज्यादा की पहचान, 6 लोगों का नाम पता भी जुटाया, जल्द हो सकती है गिरफ्तारियां

Solan: बरोटीवाला के माइल स्टोन यूनिट में लगी आग, 70 लाख का नुक्सान

Kangra: इंदौरा में अवैध खनन कर माल ले जाते 3 ट्रैक्टर पकड़े, वसूला जुर्माना

हिमाचल में रह रहे 1.42 लाख प्रवासी, जुलाई महीने तक हुए सर्वे में खुलासा

Himachal: 7 HAS का तबादला, ओशीन शर्मा सहित 4 अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश

Mandi: देवताओं और डायनों के बीच हुए 7 युद्ध, 4 में देवता विजयी, कम आएंगी आपदाएं

Shimla: स्ट्रीट वैंडर्स पॉलिसी बनाने के लिए विधानसभा की 7 सदस्यीय समिति गठित, मंत्री हर्षवर्धन चौहान को बनाया अध्यक्ष