Cyber Crime : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 36 तो पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगे 28.96 लाख

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 04:45 PM (IST)

शिमला (रमेश): अगर आपको सोशल मीडिया में अज्ञात व्यक्ति क्रिप्टो करंसी के नाम पर निवेश कर दोगुना पैसा देने का झांसा दे रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। मोबाइल पर ऐसी व्हाट्सएप कॉल ठग कर रहे हैं। कॉल करने वाला सही है या नहीं, इसमें आपको फर्क करना मुश्किल हो जाएगा। इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। वित्तीय ठगी के शिकार व्यक्ति अब साइबर थाने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले से आया है। शिकायतकर्ता से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 36 लाख रुपए की ठगी हुई है। ये ठगी वर्ष 2013 से लेकर लगातार हो रही है लेकिन शिकायत अब आई है। इस शिकायत के आधार पर न केवल मामला दर्ज हुआ है बल्कि जांच भी आरंभ कर दी गई है।

क्रिप्टो करंसी में निवेश को लेकर किया फ्रॉड 
दूसरा मामला क्रिप्टो करंसी में निवेश को लेकर फ्रॉड होने से संबंधित है। इसमें शिकायतकर्ता को पैसा दोगुना होने का झांसा दिया गया। वह भी इस झांसे में आ गया। पैसा दोगुना तो हुआ नहीं, उलटा 28,96,000 रुपए की ठगी का शिकार हो गया। इसमें पीड़ित व्यक्ति कांगड़ा का रहने वाला है। ऑफैंस बीते 9 दिसम्बर महीने से होना आरंभ हुआ था। तीसरे मामले में एक फाइनांस कंपनी के नाम पर 16 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। इसमें एक साल से ऐसा हो रहा है लेकिन पहले शिकायत नहीं हुई।

ठगों से सतर्क रहें लोग : राेहित मालपानी
एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी के अनुसार सोशल मीडिया में कई तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को ठगों से सतर्क रहना चाहिए। अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में न आएं। अगर कोई कहीं भी ठगी का शिकार होता है तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा साइबर थाने में शिकायत करें। ऑफैंस होने के 24 घंटे के अंदर शिकायत की तो ठगी का पैसा वापस होने की संभावना बनी रहती है। पिछले वर्ष साइबर थाने ने लाखों रुपए शिकायतकर्ता को वापस लौटाने में कामयाबी पाई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News