उद्योग मंत्री बोले-BJP के एक साल के कार्यकाल में स्थापित हुईं 62 उद्योग इकाइयां

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 08:26 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): 12 महीनों के भाजपा कार्यकाल में 62 उद्योग इकाइयां लगाई गई हैं, जिससे लगभग 1400 लोगों को रोजगार मिलेगा, अगर किसी पावर प्रोजैक्ट में मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है तथा इसकी शिकायत मुझे मिलती है तो उस प्रोजैक्ट पर कार्रवाई की जा रही है। यह बात प्रैस वार्ता के दौरान श्रम एवं उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार प्रयासरत है तथा 12 महीने के कार्यकाल में 62 उद्योग इकाइयां सरकार द्वारा लगाई गई हैं, जिसमें कुछ उद्योगों का अपग्रेडेशन किया गया है जबकि कुछ नए उद्योग लगाए जा रहे हैं, जिसमें लगभग 1400 लोगों को रोजगार मिलेगा।

फाइबर बोर्ड की बिल्डिंग में स्टार्ट होगी इंडस्ट्री

बैजनाथ में फाइबर बोर्ड की एक बिल्डिंग खाली होने पर यहां किसी इंडस्ट्री को स्टार्ट करने के लिए पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि वह विधायक मुल्ख राज प्रेमी से इसकी डिमांड लेकर यहां पर लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक मुल्ख राज प्रेमी एक मेहनती विधायक हैं, जो जनता की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विधानसभा में रखते हैं तथा उनके हक के लिए लड़ते हैं। इस अवसर पर विधायक मुल्ख राज प्रेमी तथा इंदु गोस्वामी भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News