6.28 लाख करोड़ का पैकेज पर्यटन व छोटे उद्योगों को देगा बड़ी राहत: अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 01:04 PM (IST)

शिमला (हैडली) : भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित 6.28 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की जो घोषणा की है उससे कोरोना काल में बिगड़े हालात को गति प्रदान होगी। खासकर पर्यटन, छोटे उद्योगों, कृषि व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा, वहीं रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। बुधवार को यह बात केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना आपदा की दूसरी लहर का मजबूती से सामना कर रहा है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्रालय ने 6,28,993 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पैकेज दिया है। मोदी सरकार द्वारा किए गए इन उपायों से 6.28 लाख करोड़ रुपए के पैकेज से विशेषकर पर्यटन, छोटे उद्योगों, कृषि व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा तथा रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर खुलेंगे। हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन व इससे जुड़े उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हैल्थ सैक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए व अन्य सैक्टर के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी सैक्टर को लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News