कांग्रेस नेता के भाई की हत्या मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा 5वां आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 11:15 PM (IST)

श्री रेणुका जी (नरेंद्र): कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बृजराज ठाकुर के 58 वर्षीय बड़े भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने 23 वर्षीय रजत लालटा पुत्र रतन लालटा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह पिछले काफी समय से हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहा था। इसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। यह इस हत्या का पांचवां आरोपी है। रजत लालटा कुफवी तहसील के गांव मंजोली का रहने वाला है। डीएसपी मुकेश डढवाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है ताकि कुछ अहम सुराग मिल सकें।
गौरतलब है कि इस मामले के 4 आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। बता दों कि सभी आरोपी छोटी उम्र के हैं। ऐसा क्या कारण रहा कि इन्होंने इतने अधिक उम्र के व्यक्ति को मिलकर मौत के घाट उतार दिया। कहीं न कहीं इस मामले को नशे से जोड़कर भी देखा जा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर यह हत्या किस कारण से की गई। पुलिस हर एंगल से इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डीएसपी मुकेश डढवाल ने बताया कि जांच में हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here