हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में भरे जाएंगे 557 पद : केशव
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:20 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 557 पद इंडियन बैंकिंग पर्सोनल सर्विस (आईबीपीएस) के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक के 390 पदों पर पदोन्नतियां की जाएंगी। यह बात शुक्र वार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित निदेशक केशव नायक ने बैंक की सुंदरनगर शाखा में अभिनंदन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में राज्य सहकारी बैंक में किसी प्रकार की भर्तियां और पदोन्नतियां नहीं हो पाई हैं, जिसके चलते बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अगले 3 महीनों में इन पदों को भरकर सहकारी बैंकों में चल रही स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा तथा शीघ्र ही पूरे प्रदेश में बैंक की 50 शाखाएं और खोली जाएंगी। इसके अलावा एग्रीकल्चर सोसायटियों में भी वर्ष 2013 से 2018 की तरह ही भर्तियां होंगी।
कार्यालय में देरी से आने पर होगी कड़ी कार्रवाई
केशव नायक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। कार्य में अनियमितताएं किसी भी सूरत में सहन नहीं होंगी तथा कार्यालय में देरी से आने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आना सुनिश्चित करें और राजनीति से पूरी तरह से दूरी बनाए रखें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here