हिमाचल के इस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नया मास्टर प्लान तैयार, क्रेन से उठाए जाएंगे वाहन
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 01:04 PM (IST)
आनी, (ब्यूरो): आनी में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय आनी में एस.डी.एम. लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, व्यापार मंडल तथा टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा और चालान भी काटे जाएंगे। ओल्ड बस स्टैंड में टैंपररी पार्किंग विकसित की जाएगी, ताकि सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही परमानेंट रूप से खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
एस.डी.एम. लक्ष्मण सिंह कनेट ने रवाह में जल शक्ति विभाग द्वारा फेंके गए मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे ढारों और मलबे को हटाने के लिए कहा गया, ताकि सड़क की चौड़ाई बनी रहे। वन विभाग को एन.एच. के साथ-साथ वन भूमि पर रोपड़ी से बराड़ तक अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए गए। ओल्ड बस स्टैंड में एक समय में एक से अधिक बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बैठक में स्कूलों व कालेजों के एन.एस.एस. वॉलंटियर की सेवाएं लेकर ट्रैफिक प्रबंधन में सहयोग लेने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बराड़-रोपड़ी मार्ग पर नो पार्किंग साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा, डी.एस.पी. राजीव मेहता, थाना प्रभारी पंछी लाल, आर.ओ. चवाई रतन सिंह, हैड कांस्टेबल कर्ण ठाकुर, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग मनीष, एन.एच. जेई मदन लाल, पटवारी सी.एल. शर्मा, सह अड्डा प्रभारी तरसेम, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चंदेल, प्रधान लाल सिंह, प्रधान अमित ठाकुर तथा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अरुण सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
ट्रैफिक रूट बदला : बलि राम की दुकान से मुड़ेंगे कोर्ट रोड जाने वाले वाहन
एस.डी.एम. ने व्यापार मंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि दुकानदार सड़क पर वाहन खड़े न करवाएं और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। टैक्सी यूनियन को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नए बस स्टैंड के साथ निर्धारित 6 टैक्सियां ही एक समय में खड़ी रहेंगी।
इससे अधिक वाहन पाए जाने पर चालान किया जाएगा। कोर्ट रोड से बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को पहले किरण बाजार स्थित बलि राम की दुकान के सामने से मोड़ना अनिवार्य किया गया है। वहीं, पुराने बस स्टैंड से कोर्ट रोड की ओर जाने वाले किसी भी वाहन को एन.एच. से यू-टर्न लेने की अनुमति नहीं होगी।

