बिलासपुर में एसपी व 6 पुलिस कर्मियों सहित 54 लोग कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 07:15 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर/मुकेश): बिलासपुर जिला में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के 54 मामले आए हैं। जिनमें से 30 आईजीएमसी से तथा 24 रैपिड एंटीजन टैस्ट में पाजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आरएटी से हुई सैंपलिंग में एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार एसपी दिन को शाहतलाई थाना में गए थे, जहां पर 5 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहां से वापस आने के बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर अपना टैस्ट करवाया, जिसमें वह पाजिटिव आए हैं।

इसके अतिरिक्त एसीसी कालॉनी बरमाणा का 51 वर्षीय, गांधी चौक घुमारवीं से 98 वर्षीय, नयनादेवी मंदिर में तैनात 26 वर्षीय होमगार्ड का जवान, बरोटा की 11 महीने की बच्ची, गलयाणा का 20 वर्षीय, गांधी मार्कीट बिलासपुर का 17 वर्षीय व  47 वर्षीय, घवांडल नयनादेवी का 46 वर्षीय, गांधी मार्कीट बिलासपुर की 45 वर्षीय महिला, लखनुपर की 20 वर्षीय युवती, गांधी मार्कीट बिलासपुर का 58 वर्षीय, लखनपुर की 48 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय, चुराड़ी का 84 वर्षीय, तलाई का 47 वर्षीय, बद्धाघाट का 47 वर्षीय, मुंडखर स्कूल की 47 वर्षीय महिला कर्मी, बद्धाघाट की 45 वर्षीय महिला, झबोला की 20 वर्षीय युवती, लोक निर्माण विभाग झंडूता का 42 वर्षीय कर्मी, लेहरा का 65 वर्षीय व 60 वर्षीय महिला, झंडूता का 37 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में  पुलिस स्टेशन झंडूता पुलिस थाना से 48 वर्षीय, पुलिस थाना शाहतलाई से 54 वर्षीय, 54 वर्षीय, 35 वर्षीय व 33 वर्षीय व 54 वर्षीय पुलिस कर्मी व थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त एसीसी कालोनी बरमाणा में 37 वर्षीय व 51 वर्षीय, गाहर में 13 वर्षीय, गाहर में 6 वर्षीय, बैरी रजादियां में 57 वर्षीय,  हटवाड़ 43 वर्षीय व 18 वर्षीय, देहरा 40 वर्षीय, बौहट कसोल में 24 वर्षीय, मैहरी काथला में 29 वर्षीय,  खंगड़ में 25 वर्षीय, 18 वर्षीय, 52 वर्षीय व 47 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं घुमारवीं का 60 वर्षीय, 37 वर्षीय, 6 वर्षीय व  58 वर्षीय, दधोल का 65 वर्षीय, डुंगलु का 59 वर्षीय, भझून का 22 वर्षीय, सेरवा का 20 वर्षीय व 45 वर्षीय तथा रौड़ा सैक्टर का 51 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत आइसोलेट किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News