बिलासपुर में एसपी ऑफिस के 5 पुलिस कर्मियों सहित 42 कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 07:41 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/बंशीधर): बिलासपुर जिला में शनिवार को एक साथ 42 मामले कोरोना संक्रमितों के आए हैं, जिनमें एसपी कार्यालय बिलासपुर के 5 पुलिस कर्मी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रैपिड एंटीजन टैस्ट के जरिए 231 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एसपी कार्यालय बिलासपुर से 54 वर्षीय, 53 वर्षीय, 52 वर्षीय, 39 वर्षीय व 56 वर्षीय, देलग से एक वर्षीय बच्चा व 51 वर्षीय, लखनपुर से 63 वर्षीय व 24 वर्षीय, भगेड़ से 35 वर्षीय व 35 वर्षीय, गांधी माकींट बिलासपुर से 99 वर्षीय, शाहतलाई से 24 वर्षीय, लुडानी से 70 वर्षीय, जिंदेड़ी से 33 वर्षीय, रौड़ा सैक्टर से 33 वर्षीय, 72 वर्षीय, 30 वर्षीय, 31 वर्षीय, 69 वर्षीय, घुमारवीं से 31 वर्षीय, बागी से 64 वर्षीय, पलसेड से 64 वर्षीय व  42 वर्षीय, बागी से 47 वर्षीय, बरमाणा से 37 वर्षीय व नोग से 29 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें भेडरा का 52 वर्षीय, 22 वर्षीय व 58 वर्षीय, पीएचसी बागी से 57 वर्षीय व 30 वर्षीय, ठप्पर से 71 वर्षीय, बैहरन से 59 वर्षीय, अंदरोली से 70 वर्षीय, ठप्पर से 19 वर्षीय, अंदरोली से 70 वर्षीय, 50 वर्षीय, 75 वर्षीय, 62 वर्षीय, 41 वर्षीय, 50 वर्षीय, 62 वर्षीय व पुलिस लाईन बिलासपुर से 56 वर्षीय पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि संबंधित संक्रमितों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत आइसोलेट किया जा रहा है। जिला में अब तक कोरोना के कुल 2008 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 362 एक्टिव हैं जबकि 1629 ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से जिला के 16 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News