हिमाचल में विकसित होंगे 4 नए औद्योगिक क्षेत्र, नूरपुर सिल्क मिल का होगा जीर्णोद्धार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 11:39 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में 4 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। नए औद्योगिक क्षेत्रों में नालागढ़ के मझौली और ऊना के टाहलीवाल के अलावा त्रिलोकपुर व कालाअंब से लगता क्षेत्र शामिल है। इन नए क्षेत्रों में स्टेट ऑफ आर्ट यानि सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें कॉमन फैसिलेट सैंटर के अलावा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति एवं संचार सुविधा तथा प्रदूषण नियंत्रण के लिए आधुनिक संयंत्र को स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार ने नूरपुर सिल्क मिल का जीर्णोद्धार करने का निर्णय भी लिया है।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में यहां आयोजित एचपीएसआईडीसी और जीआईसी निदेशक मंडल की बैठकों में यह निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों निगम के एमडी पद का दायित्व देख रहे आईएएस अधिकारी डॉ. एसएस गुलेरिया ने भी भाग लिया। जानकारी के अनुसार एचपीएसआईडीसी निदेशक मंडल ने जिन 4 स्थानों पर नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया है, वहां पर इन्वैस्टर मीट में आए प्रस्तावों को सिरे चढ़ाया जाएगा। इससे कोरोना काल में उद्योगों से बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। बैठक में निगम के कामकाज से संबंधित अन्य निर्णय भी लिए गए।
जीआईसी निदेशक मंडल में नूरपुर सिल्क मिल की पुरानी मशीनरी को बदलकर यहां पर आधुनिक मशीनों को स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश के रेशम उत्पादकों को राहत मिलेगी क्योंकि यहीं पर इसकी खरीद की जाएगी, साथ ही रेशम पर आधारित उत्पाद को यहीं पर तैयार किया जाएगा, जिससे उत्पादकों को इसका उचित दाम मिल सकेगा। इसके लिए मिल में नई भर्ती भी की जाएगी ताकि उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। उल्लेखनीय है कि नूरपुर सिल्क मिल में पुरानी मशीनरी को बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अब तक मिल की मशीनरी को न बदले जाने से प्रदेश में रेशम उद्योग को गति नहीं मिल पा रही है।