Kangra: कंडवाल नाके पर कार से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:13 PM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को कंडवाल में नाके के दौरान एक कार से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने कंडवाल में नाका लगाया हुआ था नाके के दौरान एक कार में सवार दो युवकों अमित कौशल गेट हकीमां अमन वेन्यू अमृतसर (पंजाब) व गुरप्रीत सिंह निवासी मजीठा रोड जगदम्बा कालोनी अमृतसर (पंजाब) के कब्जे से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बरामद की गई चरस को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है व कार को भी कब्जे में ले लिया है।