Kangra: चिट्टे की खेप के साथ महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार, 15,000 रुपए नकद बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 10:05 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर पुलिस ने 3 लोगों को चिट्टे के साथ धर-दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं हैं। इनमें से 2 आरोपी मंडी और एक पालमपुर से संबंधित है। गिरफ्तार आरोपियों से 7.21 ग्राम चिट्टा और 15,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पालमपुर से संबंधित आरोपी के विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 3 मामले दर्ज हैं। ऐसे में अब उसके विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसके अतिरिक्त उसके द्वारा अवैध रूप से निर्मित भवनों पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News