सोलन व मंडी में कोरोना से 4 और की मौत, आज अब तक 10 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 06:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सोलन व मंडी जिला में कोरोना 4 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 लोगों की मौत सोलन में जबकि एक व्यक्ति की मौत मंडी जिला में हुई। सोलन में तीनों मौतें एमएमयू में हुई हैं। इनमें सिरमौर जिला के पच्छाद का एक व्यक्ति, पारवाणु का एक व्यक्ति व बद्दी की एक महिला शामिल है। वहीं मंडी जिला में एक 89 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। रामनगर मंडी के रहने वाले उक्त व्यक्ति को लगभग मृत अवस्था में नेरचौक मेडिकल कॉलेज लाया गया था। मौत के बाद इसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मंडी जिला में कोरोना से अब तक की यह 13वीं मौत है। बता दें कि इससे पहले सुबह के वक्त आईजीएमसी शिमला में 3 और टांडा मेडिकल कॉलेज में 3 मौतें हो चुकी हैं। कुल मिलाकर शुक्रवार को अभी तक 10 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

वहीं प्रदेश में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सिरमौर के 27, मंडी के 26, शिमला के 23, कांगड़ा के 19, सोलन व बिलासपुर के 18-18, कुल्लू के 11, चम्बा के 8, हमीरपुर व लाहौल-स्पीति के 6-6 व किन्नौर के 3 मामले शामिल हैं। आज प्रदेश में अब तक 79 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें बिलासपुर के 29, कांगड़ा के 17, सोलन के 15, चम्बा के 14 व कुल्लू के 4 लोग ठीक हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News