1 किलो 53 ग्राम चरस के साथ 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 11:02 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के समीप बरती क्षेत्र मंडयाली से पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 1 किलो 53 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। श्री नैना देवी सबडिवीजन के सैक्योरित स्टाफ और एसआईयू स्टाफ श्री नैना देवी ने गत रात एक बड़ी कार्रवाई में 1 किलो 53 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस जब मंडयाली के समीप पेट्रोलिंग कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान नैना होटल के समीप चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार जो टेम्परेरी नंबर था, जो कि कोहानी मोड की तरफ से आ रहा था। कार में दो लोग सवार थे। कुछ संदेह होने के कारण पुलिस टीम ने चेकिंग की तो 1 किलो 53 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों की निशानदेही पर चरस की सप्लाई लेने वाने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News