चोरी मामले में एनएचपीसी के 3 मैनेजर व बीएचईएल का इंजीनियर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 07:36 PM (IST)

सैंज (ब्यूरो): पार्वती-3 पावर हाऊस से 58 स्टेटर बार चोरी मामले में एनएचपीसी के 3 असिस्टैंट मैनेजरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी स्टेटर बार की कीमत 1.23 करोड़ रुपए है। वहीं इस मामले में भारत हैवी इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एक इंजीनियर की भी गिरफ्तारी हुई है। 28 सितम्बर, 2018 को बंजार थाना में दर्ज मामले में पुलिस बिहाली एनएचपीसी पावर हाऊस से 58 स्टेटर चोरी होने की तफ्तीश कर रही थी। धारा 406 के तहत दर्ज मामले की तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि एनएचपीसी व बीएचईल कंपनी के 4 अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत से गड़बड़झाला कर झूठे दस्तावेज तैयार कर मामले को अंजाम दिया है।

गिरफ्तारी से एनएचपीसी में मचा हड़कंप

पुलिस ने रविवार को चारों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद एनएचपीसी में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एनएचपीसी के उत्तराखंड मैनेजर प्रणव कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, पार्वती-3 के असिस्टैंट मैनेजर राम कुमार निवासी छत्तीसगढ़ व जम्मू-कशमीर के असिस्टैंट मैनेजर नयन कुमार निवासी इलाहाबाद के अलावा बीएचईएल कंपनी के इंजीनियर राहुल श्रीवास्ताव निवासी उत्तर प्रदेश शामिल हैं। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468 तथा 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के शिकायतकर्ता एनएचपीसी के 2 वरिष्ठ प्रबंधक न्यायालय से अंतरिम जमानत पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News