आईजीएमसी में कोरोना से 38 वर्षीय महिला की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 03:15 PM (IST)

शिमला (जस्टा) : कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आईजीएमसी में कोरोना से सोमवार को फिर एक महिला की मौत हो गई है। यह 38 वर्षीय महिला बंजार कुल्लु की रहने वाली थी। महिला को बीते दिन 25 अक्तुबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज सुबह महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई है। महिला कोरोना के अलावा निमोनिया से भी ग्रसित थी। अब प्रशासन पूरी प्रक्रिया के साथ महिला के शव का दाह संस्कार करवाएगा। शिमला जिला में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 65 पहुंच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News