कांगड़ा जिला में बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे 38 शिक्षकों के पद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 11:56 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): कांगड़ा में बैचवाइज आधार पर विभिन्न पदों को भरने के लिए एक व 2 सितंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। कुल 38 पदों पर होने वाली काउंसलिंग में एक सितंबर को जिला कांगड़ा के अभ्यर्थी तथा 2 सितंबर को कांगड़ा के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे। यह काउंसलिंग राजकीय नर्सरी माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में होगी, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। इन पदों में शास्त्री के 20, कला अध्यापक के 4 तथा भाषा अध्यापकों के 14 पद शामिल हैं। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला कांगड़ा के 197 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए जा रहे हैं।
शास्त्री पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के 12 पद भरे जाएंगे जिसमें 2010 बैच तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अनुसूचित जाति बीपीएल में एक पद पर 2013 बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 2 पदों पर बैच 2016 तक, ओबीसी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित के एक पद पर 2016 बैच, सामान्य भूतपूर्व सैनिक आश्रित के 3 पदों पर बैच 2011, अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक आश्रित के एक पद पर 2016 बैच तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसी तरह कला अध्यापक पदों में सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 2 पदों पर 2010 बैच, ओ.बी.सी. भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित के एक पद पर 2010 बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित के एक पद पर 2010 बैच तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
भाषा अध्यापक के पदों पर सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 8 पदों पर 2006 बैच, ओबीसी के 2 पदों पर 2007 बैच, अनुसूचित जाति के 3 पदों पर 2009 बैच तथा अनुसूचित जनजाति के एक पद पर 2012 बैच तक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उधर उपनिदेशक प्रारंभिक कांगड़ा मोहिंद्र कुमार के मुताबिक एक व 2 सितंबर को विभिन्न पदों पर काउंसलिंग का धर्मशाला में आयोजन होगा। काउंसलिंग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाग ले सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News