Solan: रोजगार का सुनहरा मौका! अप्रैंटिस मशीन ऑप्रेटर के भरे जाएंगे 100 पद, 28 मई को होगा इंटरव्यू
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 12:50 PM (IST)

सोलन: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी वाली जानकारी सामने आई है। सोलन जिले में रोजगार के नए अवसर खुलने जा रहे हैं। मैसर्ज ऑरो टैक्सटाइल्स बद्दी में अप्रैंटिस मशीन ऑप्रेटर के 100 खाली पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह शानदार मौका 28 मई को उप रोजगार कार्यालय कसौली में मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने इस भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन 100 पदों के लिए आवेदक का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे इन पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस पर प्राप्त कर सकते हैं।
जगदीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी योग्य और इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस पर 'कैंडिडेट लॉगइन' टैब के माध्यम से अपना पंजीकरण कराने के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदन करने से पहले प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here