Shimla: साल में एक बार सेवानिवृत्त किए जा सकते हैं शिक्षक, कैबिनेट में जाएगा मामला
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:31 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल में शिक्षकों को साल में अब 31 मार्च को सेवानिवृत्ति करने की तैयारी की जा रही है। यानी साल में एक दिन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति दी जाएगी, ताकि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों। विभाग इस मामले को आने वाले दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा के लिए भेजेगा। हालांकि मोबिलाइजेशन कमेटी ने सरकार को शिक्षकों को 31 मार्च या 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त करने का सुझाव दिया था, लेकिन इसमें 31 मार्च की तिथि पर सहमति बनी है।
ऐसे में अब इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। राज्य के समर वैकेशन स्कूलों में 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होता है, वहीं विंटर वैकेशन स्कूलों में भी मार्च से नया सत्र शुरू होता है। ऐसे में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से इन स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई पर भी फर्क नहीं पडे़गा। हालांकि 30 सितम्बर को यदि शिक्षकों को सेवानिवृत्ति दी जाती है, तो मिड सत्र में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी।