Himachal: पूर्व सैनिकों के आश्रितों का JBT शिक्षक के तौर पर चयन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 09:58 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): सैनिक कल्याण भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रकोष्ठ निदेशालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा प्राप्त एनएसी के अनुसार बैचवाइज आधार पर भूतपूर्व सैनिकों के 21 आश्रितों का जेबीटी शिक्षक के तौर पर चयन हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला कांगड़ा के उपनिदेशक अजय सम्बयाल ने बताया कि उक्त कार्यालय द्वारा 28 और 29 अक्तूबर, 2024 को उपरोक्त पदों के लिए काऊंसलिंग का आयोजन किया गया था। इसके बाद चयन के आधार पर तथा जिला चयन समिति की अनुशंसा पर, जूनियर बेसिक शिक्षक (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित) की भर्ती के लिए 21 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें सामान्य वर्ग के 13, ओबीसी वर्ग के तीन, एससी 4 और एसटी के एक पद को अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए चयनित किया जाता है।

ये आश्रित हुए हैं चयनित
पंकज जसवाल निवासी गोहरी जिला हमीरपुर, मीना कुमारी निवासी मानपुर जिला मंडी, पूजा गुलेरिया निवासी धौलाधार कालोनी जिला कांगड़ा, किरन ज्योति निवासी सलूनी जिला हमीरपुर, मनु बाला निवासी दरगिया जिला कांगड़ा, वंदना रणौत निवासी कच्छल भंडारियां जिला कांगड़ा, सीमा कुमारी निवासी द्रत वागला जिला मंडी, अनिता कुमारी निवासी टप्पा जिला कांगड़ा, आरती बाला निवासी बासा जिला कांगड़ा, बबिता निवासी कुटलैहर जिला कांगड़ा, सोनिया निवासी बीड़ जिला कांगड़ा, पूनम कुमारी निवासी निहान जिला बिलासपुर, मीना निवासी काशला जिला मंडी, सीमा निवासी बनूरी जिला कांगड़ा, कुलविंद्र कौर निवासी जटेहड़ जिला कांगड़ा, निशा कुमारी निवासी नगरोटा सूरियां जिला कांगड़ा, अंकिता निवासी घेरन जिला बिलासपुर, हरीश चंद्र निवासी कुआलन जिला सिरमौर, सचेंद्र कुमार निवासी बाजूं जिला सिरमौर, राजेश डोगरा रजोट जिला कांगड़ा, सदाम हुसैन निवासी नंगल जिला कांगड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News