ऊना में भरे जाएंगे यूनिट मैनेजर के 30 पद, मिलेगा इतना वेतन
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:55 AM (IST)

ऊना। मैसर्ज श्री राम लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड में यूनिट मैनेजर के मार्केटिंग और सेल्स में 20 पद रेगुलर और 10 पद टेम्परेरी भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 17 मई को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया होगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि युनिट मैनेजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, किसी भी फील्ड में तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है। लेकिन मार्केटिंग और सेल्स में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 23 से 32 वर्ष और वेतन 12 से 15 हज़ार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नंबर, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।