चम्बा से हरिद्वार जा रही HRTC बस में मिले 325 कारतूस, परिचालक सस्पैंड
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 09:20 PM (IST)

शिमला/चम्बा (संतोष/रणवीर): परिवहन निगम की बस में 325 कारतूस बरामद होने पर परिचालक को सस्पैंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को एचआरटीसी की बस चम्बा से हरिद्वार रूट पर जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में अज्ञात सवार ने एचआरटीसी के परिचालक को सामान को हरिद्वार में निर्धारित स्थान पर उतारने को कहा लेकिन परिचालक ने इसका टिकट नहीं बनाया और न ही इसे चैक किया। इसके बाद यूपी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सहारनपुर जिले के ससरांवा नामक स्थान पर एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान सामान के उस बैग से 325 कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बस के चालक मधरदीन ने इस बारे में शुक्रवार सुबह 5 बजे चम्बा में अड्डा प्रभारी को सूचना दी। हालांकि बाद में पुलिस ने बस को निर्धारित रूट पर जाने की अनुमति दे दी लेकिन परिचालक से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि कारतूसाें के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि एचआरटीसी की इस बारे में यूपी पुलिस के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन चालक की सूचना पर परिचालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
सामान भेजने से पूर्व परिचालक कर सकता है भेजने वाले से पूछताछ
एचआरटीसी के नियमों के मुताबिक एचआरटीसी की बस में अगर कोई व्यक्ति सामान भेजता है तो परिचालक सामान के बारे में पूछताछ कर सकता है। आरएम चम्बा शुगल कुमार ने बताया कि एचआरटीसी परिचालक को यह अधिकार है कि सामान के बारे में अगर जरूरी हो तो वह पैक सामान की जांच भी कर सकता है, उसके बाद उसका टिकट बनाएगा। वहीं नए नियमों के मुताबिक सवारियों के सामान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि उस सामान का टिकट काटा जा सके।
क्या बोले एचआरटीसी के एमडी
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि परिचालक द्वारा उपरोक्त सामान बस में बिना यात्री के एचआरटीसी के आदेशों का उल्लंघन करके ले जाया जा रहा था और इसी आधार पर परिचालक को निलंबित कर दिया गया है और आगामी छानबीन चल रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here