चिड़गांव में ट्रक चालक से मारपीट कर छीने 32 हजार, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 05:44 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): पुलिस थाना चिड़गांव के अंतर्गत ट्रक चालक/मालिक के साथ मारपीट व नकदी छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट व नकदी छीनने वाले आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र भजन सेन (34) निवासी मटवानी (चिलाला) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक/मालिक लक्ष्मीचंद पुत्र जगदीश चंद्र (29) निवासी सोलथा तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर 30 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे अपने ट्रक में सेब की पेटियां लोड करने चिलाला की तरफ जा रहा था। ट्रक चालक जब एचडीएफसी बैंक चिड़गांव के पास पहुंचा तो वहां पर नशे में टल्ली एक व्यक्ति नरेंद्र सिंह पुत्र भजन सैन निवासी मटवानी (चिलाला) ने ट्रक को रोका तथा चालक से प्रवेश शुल्क मांगने लगा। इस पर ट्रक चालक ने कहा कि वह अभी ट्रक में सेब लोड करने जा रहा है तथा वह शुल्क यूनियन को देगा। इस पर दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी भी हुई। उसके पश्चात ट्रक चालक वहां से आगे निकल गया। 

इस बीच आरोपी नरेंद्र सिंह ने आल्टो कार से ट्रक का पीछा किया तथा रास्ते में ट्रक को रोककर हाथ में बीयर की बोतल लेकर कार से बाहर निकला। नरेंद्र सिंह ने पहले ट्रक चालक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा फिर ट्रक के भीतर घुसकर ट्रक चालक को बोतल से मारा, जिससे उसे चोट लगी है। इतना ही नहीं, आरोपी ने ट्रक के डैशबोर्ड को खोला तथा उसमें रखी 32 हजार की नकदी भी छीनकर ले गया व ट्रक चालक को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक चालक के साथ मारपीट करने व नकदी छीनने के आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र भजन सैन निवासी मटवानी डाकघर चिलाला को देर रात्रि 11:35 बजे गिरफ्तार कर लिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News