हिमाचल के 304 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 06:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने रविवार को ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में डीजीपी डिस्क अवार्ड समारोह आयोजित किया। इसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 3 वर्ष बाद आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने वर्ष 2020, 2021 और 2022 के लिए 304 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड प्रदान किए। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश पुलिस के प्राकृतिक आपदा के दौरान किए गए बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस ने प्रभावित क्षेत्रों से देश-विदेश के पर्यटकों सहित 70000 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया , उससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है। 

नशे के कारोबारियों पर पुलिस की निगरानी बेहद आवश्यक
राज्यपाल ने नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे निपटना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक के दृष्टिगत गंभीर प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों पर पुलिस की निगरानी बेहद आवश्यक है और ऐसे असामाजिक तत्वों को कानून के दायरे में नियंत्रित कर युवा शक्ति को इस सामाजिक बुराई से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने अपने निरंतर प्रयासों से मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा अवैध रूप से अर्जित उनकी 13 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की कुर्की के 23 मामले भी सक्षम प्राधिकारी को भेजे गए हैं। इसके अलावा, नारकोटिक्स अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार वित्तीय जांच के लिए 10 मामलों को प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है।  इस अवसर पर पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, एडीजी लॉ एंड आर्डर अभिषेक त्रिवेदी, पूर्व डीजीपी आरआर वर्मा, टीआर महाजन व एसआर मरड़ी के साथ ही अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राज्य पुलिस के नाम कई उपलब्धियां
राज्यपाल ने एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसी तकनीक के उपयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस के इस प्रयास से वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं, चोटों और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि रा'य पुलिस के नाम कई उपलब्धियां हैं, जिनमें पासपोर्ट सत्यापन में भारत में पहला स्थान, वर्ष 2022 में इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के कार्यान्वयन में तीसरा स्थान और वर्ष 2020-2021 में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के कार्यान्वयन में 11वां स्थान प्राप्त करना शामिल है।

हिमाचल पुलिस को प्रैजीडैंट कलर सम्मान का गौरव 
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भारत की 8वीं राज्य पुलिस है, जिसे प्रैजीडैंट कलर सम्मान का गौरव प्राप्त हुआ है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस में अनेक नवोन्मेषी प्रयास किए गए हैं, जिन्हें अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना रही है। विभाग द्वारा नशीली दवाओं पर रोक, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, संगठित अपराध की रोकथाम और पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी पूरी लगन से काम कर रहा है।

सीटीओ चौक के समीप वाहनों की लगी कतार 
डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी प्रदेश भर से समारोह में भाग लेने शिमला पहुंचे। ऐसे में पुलिस अधिकारियों के वाहन सीटीओ चौक के समीप पार्क किए गए। ऐसे में यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News