''चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तराखंड जाएंगे 300 गृह रक्षक''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 12:04 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा छठी वाहिनी परिसर भ्यूली में गृह रक्षा छठी वाहिनी मंडी के समस्त कंपनी कमांडरों व अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आदेशक गृहरक्षा संजीव लखनपाल ने की। संजीव लखनपाल ने गृह रक्षा राज्य मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों बारे सभी कंपनी कमांडरों को ब्रीफ किया तथा बताया कि अगर आपको कोई आदेश दिया जाता है तो उसकी तत्काल अनुपालना की जाए। इसके अतिरिक्त आदेशक ने सभी कंपनी कमांडरों को ब्रीफ किए कि लोकसभा चुनाव ड्यूटी उत्तराखंड हेतु 300 जवान जा रहे हैं। 

इसलिए मौसम परिवर्तन के कारण कई समस्याएं आ जाती हैं इसकी उन्हें आवश्यक दवाइयां व अपने साथ गर्म कपड़े आदि ले जाने तथा अनुशासन व टर्न आऊट बनाए रखने बारे ब्रीफ करें। आदेशक ने सभी अग्निशमन अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम आ गया है इस मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए फायर स्टेशन व फायर पोस्टों का सारा सामान व वाहन हर समय तैयार हालत में होने चाहिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि किसी भी फायर केस में नुक्सान का आकलन जली हुई वस्तुओं तथा वहां पड़े अन्य तथ्यों के आधार पर ही लगाएं तथा फायर केस की सूचना मिलते ही तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News