सुंदरनगर व सरकाघाट में 42.05 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े 3 युवक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 12:21 AM (IST)

सुंदरनगर/सरकाघाट (ब्यूरो): मंगलवार को मंडी पुलिस ने सुंदरनगर व सरकाघाट में 3 युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मंडी पुलिस की एसआईयू ने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी के दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस की चैकिंग की तो उसमें सवार बल्ह उपमंडल के गांव लोहरा के 28 वर्षीय मनीष कुमार और बल्ह के ही ढाबन के गांव डडोह निवासी 35 वर्षीय युवक मुहम्मद नजीम के बैग से 37.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

दूसरे मामले में नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड जमसाई के 33 वर्षीय युवक से पुलिस ने 4.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस गश्त करते हुए जब नगर परिषद के वार्ड जमसाई में पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पुडिय़ा बरामद हुई, जिसमें चिट्टा पाया गया। युवक की पहचान सतीश कुमार गांव जमसाई डाकघर सरकाघाट के रूप में हुई। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News