Kangra: मंड इंदौरा में अवैध खनन करती JCB सहित 3 ट्रैक्टर काबू, चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 01:22 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): मंड क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया बेखौफ होकर रात-दिन अवैध खनन कर मैटीरियल को क्रशरों तक पहुंचा रहे हैं और जमकर चांदी कूट रहे हैं। इंदौरा और ठाकुरद्वारा पुलिस के समय-समय पर कार्रवाई करने के बावजूद इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। बीती शाम भी इंदौरा पुलिस ने मंड इंदौरा के वार्ड नंबर-11 में दबिश देकर 3 ट्रैक्टर व एक जेसीबी को मौके पर अवैध खनन करते हुए काबू किया है। 

थाना प्रभारी इंदौरा आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम मंड क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली के मंड इंदौरा के वार्ड नंबर-11 में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश देकर एक जेसीबी व 3 ट्रैक्टरों को काबू किया। 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालकों जसविंदर सिंह पुत्र सुखदेव, लतीफ हुसैन पुत्र बिल्ला खान, नासिर पुत्र जुम्मादीन व सुरजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह के खिलाफ माइनिंग एंड मिनरल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत इंदौरा थाना में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News