कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 3 शोधकर्ता ताईवान में करेंगी शोध

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 07:18 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय की तीन शोधकर्ता ताईवान में शोध करेगीं। तीनों शोधकर्ता छात्राएं हैं तथा ये तीनों एक माह के लिए ताईवान में शोध करेगीं। तीनाें छात्राएं शोध को आगे बढ़ाने के लिए ताईवान के लिए रवाना हो गई हैं। पीएचडी अध्येता पायल, सृष्टि और अलीशा ठाकुर ताइवान में शोध पर आधारित एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत इन शोधार्थियों को वर्ल्ड वैजिटेबल सैंटर ताईवान में प्रशिक्षण के लिए प्रायोजित किया गया है। वनस्पति विज्ञान और पुष्प कृषि विभाग के ये शोधार्थी आणविक सब्जी प्रजनन से संबंधित अनुसंधान विषयों के नए क्षेत्रों से परिचित होंगे और विश्व के सबसे बड़े सार्वजनिक जीन बैंक से भी परिचित होंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. डी.आर. चौधरी, विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. रणबीर सिंह राणा और छात्रों के सलाहकार डॉ. परवीन शर्मा ने बताया कि अनुसंधान विद्वानों का चयन आणविक आनुवंशिकी पर उनकी शोध समस्याओं के आधार पर किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने बताया कि तीनों शोधकर्ता 1 से 31 अक्तूबर तक डॉ. रोलैंड शैफ्लेइटनर, प्रमुख, मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स-कम-फ्लैगशिप प्रोग्राम लीडर, वैजिटेबल डायवर्सिटी एंड इम्प्रूवमैंट के मार्गदर्शन में काम करेंगी। पीएचडी शोधार्थी अनुसंधान कार्य को अपने पीएचडी को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव करेंगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News