सराज में 7 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 11:31 AM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): नशे की काला बाजारी पर अंकुश लगाने को छेड़ी पुलिस की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गस्त के दौरान सराज के 3 व्यक्तियों से 7 किलो 190 ग्राम चरस बरामद कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू मंडी के प्रभारी मनोज कुमार वालिया के नेतृत्व में एक दल देवधार बाड़ा के समीप गस्त कर रहा था, कि उसी दौरान पैदल आ रहे तीन व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका। जहां अचानक पुलिस को देख तीनों घबरा गए और उनमें से एक व्यक्ति मौका देखते ही भाग खड़ा हुआ। जिसे जवानों ने कुछ ही दूरी पर उसे भी दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि चरस की तस्करी करते जयनंद पुत्र कर्म सिंह निवासी कश्मलीधार डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी, तारा चंद पुत्र चंद निवासी बाड़ा तहसील चच्योट तथा एक अन्य आरोपी महेश कुमार पुत्र फते राम निवासी बागी डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी को हिरासत में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News