अनियमितताओं पर 20 होटल-रेस्टोरेंट को 1 लाख जुर्माना
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 11:01 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में नियमों की अवहेलना कर होटल-रेस्टोरेंट के संचालन करने वालों पर पर्यटन विभाग ने कार्रवाई अमल में लाई आई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा होटल-रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। इसी जांच के दौरान विभाग ने लगभग 20 होटल-रेस्टोरेंट को 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही संचालकों को सभी नियमों को पूरा करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग द्वारा जिला में संचालित किए जा रहे होटल तथा रेस्टोरेंट का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान इन टूरिज्म यूनिट में पार्किंग-शौचालय की व्यवस्थाओं सहित अन्य निर्धारित नियमों की जांच की जाती है, कि संचालकों द्वारा इन्हें पूरा किया गया है या नहीं। विभागीय टीम द्वारा अगस्त 2021 से लेकर अक्तूबर 2021 तक निरीक्षण के दौरान 30 विभिन्न उक्त टूरिज्म यूनिट में अनियमतताएं पाई गई थी। जिसके बाद विभाग ने उक्त संचालकों को सम्मन जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने लगभग 20 को जुर्माना लगाया है। उधर, उपनिदेशक पर्यटन विभाग धर्मशाला पृथी पाल सिंह ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा लगातार होटल, रेस्टोरेंट तथा ढ़ाबों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। इसी फेहरिस्त में विभाग ने अनियमतताएं पाए जाने पर लगभग 20 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया है।