Mandi: फोरलेन पर चरस के साथ यूपी और सोलन के 2 युवक गिरफ्तार, काेर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 07:45 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से 294 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा सोलन का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम पुंघ फोरलेन पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोका गया। जब पुलिस ने कार और उसमें बैठे युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से 294 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान साहिल शिद (33) पुत्र मोहम्मद सरवर, निवासी न्यू छिलकाना बस स्टैंड, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और बलवंत (35) पुत्र दयाल चंद, निवासी गांव लावीघाट, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।
एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार शाम को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच के लिए रिमांड की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए न्यायालय ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी, ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

