2 युवकों ने रॉड से किया हमला, तीसरे ने जेब से निकाली रिवाल्वर

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 10:17 PM (IST)

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के रामपुरघाट में एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पांवटा पुलिस स्टेशन में की गई है। जानकारी के अनुसार काले पुत्र चरण सिंह ने बताया कि वह रामपुर घाट में ट्रैक्टर में गटका भर रहा था, इस दौरान उत्तराखंड से 4 युवक आए। उन्होंने हाथों में लोहे की रॉड्स पकड़ी हुईं थीं। उन्होंने एक व्यक्ति के ट्रैक्टर के बारे में पूछा तो मैंने उन्हें बताया कि वह यहां नहीं है। इतने में पीछे खड़े एक युवक ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। जब मैं घूमा तो सामने खड़े युवक ने मेरे सिर पर दूसरी बार रॉड से हमला कर दिया, तभी तीसरे युवक ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाल ली। इस दौरान उनमें से एक ने चिल्लाते हुए कहा कि इसे गोली मार दो, जिसके बाद किसी तरह भागकर मैंने अपनी जान बचाई।

हमलावरों को पहचानता है युवक
पूछने पर युवक ने बताया कि वह उन्हें पहचानता है। हमला करने वाले हरियाणा से हैं और दिलबाग और गुल्लू के रिश्तेदार हैं। उनके साथ उनकी पहले ही रंजिश चली हुई है। इस बारे में एस.एच.ओ. अशोक चौहान ने बताया कि शिकायत आई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News