हिमाचल में 2 रिटायर कर्मियों को पैंशन मिलनी शुरू, NPS के 10000 करोड़ लेने के दिल्ली जाएंगे कर्मचारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 09:37 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल में 2 रिटायर कर्मचारियों को पैंशन मिलनी शुरू हो गई है। इसमें कांगड़ा के सरदारी दाम तथा मंडी जिला के चिंत राम को पैंशन जारी की जा चुकी है। इसके लिए एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर तथा महासचिव भरत शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सहित उनके पूरे मंत्रिमंडल सहित सभी अधिकारियों तथा एजी ऑफिस के कर्मचारियों का आभार जताया है। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पैंशन मिलने तथा जीपीएफ नंबर मिलने से उत्साहित कर्मचारियों ने अब केंद्र से एनपीएस की 10000 करोड़ रुपए की राशि लेने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके तहत अब एनपीएस कर्मचारी दिल्ली का रुख करेंगे।
1 अक्तूबर को दिल्ली में एनएमओपीएस के बैनर तले करेंगे महारैली
प्रदीप ठाकुर तथा भरत शर्मा ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों सहित अन्य राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पैंशन दिलाने के लिए एनपीएस कर्मचारी 1 अक्तूबर को दिल्ली में एनएमओपीएस (नैशनल मूवमैंट फॉर ओल्ड पैंशन स्कीम) के बैनर तले महारैली करेंगे। इसमें देश के सभी राज्यों से 5 से 7 लाख कर्मचारी भाग लेंगे जबकि हिमाचल प्रदेश से इस महारैली में 10000 से अधिक कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
केंद्र राशि लौटाए तो सरकार राहत व अन्य कार्यों में कर सकेगी प्रयोग
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि केंद्र के पास हिमाचल के कर्मचारियों का एनपीएस का 10000 करोड़ रुपए पड़ा है। इसमें से 5000 करोड़ रुपए कर्मचारियों का तथा 5000 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार का है। आपदा के समय यदि केंद्र यह राशि प्रदेश सरकार को लौटाती है तो सरकार 5000 करोड़ रुपए का प्रयोग प्रदेश में राहत व अन्य कार्यों में कर सकेगी। इसके लिए वह लगातार दबाव बनाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों तथा देश के अन्य राज्यों में भी पुरानी पैंशन दिलाने के लिए भी संघ प्रयास करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से आपदा राहत कोष में अधिक से अधिक राशि देने की भी अपील की।
सांसदों को ज्ञापन सौपेंगा एनपीएस कर्मचारी संघ
एनपीएस कर्मचारी संघ केंद्र से 10000 करोड़ वापस लेने के लिए प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें उनसे इस मामले को प्रधानमंत्री से उठाने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा जाएगा।
अगले सप्ताह 15 से 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन जारी होने की संभावना
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अगले सप्ताह 15 से 20 और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तथा जल्द ही सभी 4000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन जारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि संघ ने सीएम से बिजली बोर्ड कर्मचारियों की पैंशन बहाली का मामला उठाया है, जिस पर सीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए बोर्ड के अधिकारियों को जल्द इस विषय पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एचआरटीसी व अन्य कर्मचारियों के पैंशन संबंधी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here