रामपुर के बस स्टैंड में दिल्ली के 2 चिट्टा सौदागर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 06:31 PM (IST)

रामपुर बुशहर (ब्यूरो): उपमंडल रामपुर के बस स्टैंड में पुलिस ने दिल्ली के 2 चिट्टा सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों युवक संतनगर बुरादी, अपैक्स रोड, गली नंबर-102, दिल्ली-84 के निवासी हैं। इन युवकों के नाम अमन व मुनीश हैं और इन दोनों की आयु 19 वर्ष है। रामपुर पुलिस लम्बे समय से रामपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में चिट्टे के साथ जुड़े युवकों के  नैटवर्क का सुराग खोज रही है। अभी तक पुलिस रामपुर में चिट्टे के साथ हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है, ऐसे में आशंका है कि इन युवकों के नैटवर्क में स्थानीय युवक भी जुड़े होंगे। इसके अलावा पुलिस 2 बार नेपाली महिला को भी नोगली में चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं पुलिस ने कुरियर के डिब्बे में ग्रामीण युवक से चिट्टा बरामद किया है। सूचना है कि रामपुर में एक ग्राम चिट्टे की कीमत करीब 10 हजार रुपए तक है।

पुलिस ने रामपुर में गिरफ्तार युवकों के  कब्जे से 7.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस अब दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि स्थानीय युवक भी इन युवकों के साथ जुड़े हैं। इसके बाद पुलिस अब इन युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी पुलिस को दोनों युवकों ने कोई सूचना नहीं दी है। दोनों युवक दिल्ली से रामपुर बसों में बैठकर आए हैं। बीते 2 माह में रामपुर पुलिस 11 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस इनके नैटवर्क को खोजने में कामयाब नहीं हुई है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि दिल्ली के 2 युवकों को रामपुर में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News