Kangra: नकली सोना बेचने वाले दिल्ली के 2 ठग गिरफ्तार, जानें कैसे पुलिस के हत्थे चढ़े आराेपी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:09 PM (IST)

बैजनाथ: थाना बैजनाथ की पुलिस टीम ने नकली सोना बेचकर अढ़ाई लाख रुपए की ठगी करने वाले दिल्ली निवासी एक पुरुष और एक युवती को बिलासपुर जिले के घुमारवीं से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मनीष कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र के रहने वाले इन दोनों आरोपियों ने बैजनाथ उपमंडल के अंतर्गत मंढेहड गांव के एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया। उन्होंने ग्रामीण को यह कहकर झांसे में लिया कि उन्हें खुदाई के दौरान कुछ सोने के टुकड़े मिले हैं। विश्वास पैदा करने के लिए उन्होंने पहले उसे एक असली सोने का टुकड़ा दिखाया, जिसे पीड़ित ने स्थानीय जौहरी से जांच करवाया और वह शुद्ध पाया गया।
असली टुकड़ा दिखाकर भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को करीब अढ़ाई लाख रुपए में सोना बेच दिया और उसे इस बारे में किसी को न बताने की सख्त हिदायत भी दी। पीड़ित ने जब आरोपियों के जाने के बाद संदेह के चलते खरीदे गए बाकी सोने की जांच करवाई तो वह नकली निकला। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने थाना बैजनाथ में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी सहायता के जरिए दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर जिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से उन्हें धर दबोचा। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि दोनों आरोपी पेशेवर ठग हैं और इस प्रकार की वारदातों में पहले भी संलिप्त रहे हैं।
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों को बैजनाथ लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इनका कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है जो हिमाचल प्रदेश या पड़ोसी राज्यों में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा हो। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों या अज्ञात व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते ऐसे ठगों पर नकेल कसी जा सके।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक