हिमाचल में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, 87 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 12:24 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से शिमला में 52 वर्षीय महिला और चम्बा में 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वहीं 87 नए मामले सामने आए हैं। संक्रकिमों में बिलासपुर के 2, चम्बा के 15, हमीरपुर का 1, कांगड़ा के 15, कुल्लू के 7, मंडी के 21, शिमला के 19, सोलन के 3, सिरमौर का 1 व ऊना के 3 मरीज शामिल है। इसके अलावा एक दिन में 127 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
PunjabKesari, Corona Chart Image

हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2, 04,887 पहुंच गया है, जिसमें से अभी 893 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 2,00,481 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को प्रदेश मे कोरोना के 15,815 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 15,481 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 250 की रिपोर्ट आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News