हिमाचल में कोरोना से 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री समेत 1029 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 09:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल समेत प्रदेश में 1029 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई हैं। कोरोना से कांगड़ा जिले में 90 साल के व्यक्ति व मंडी जिले में 87 साल की महिला की मौत हुई है। वहीं नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 14, चम्बा के 21, हमीरपुर के 107, कांगड़ा के 151, किन्नौर का 1, कुल्लू के 18, मंडी के 83, शिमला के 152, सिरमौर के 172, सोलन के 247 व ऊना के 63 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 1227 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 260321 पहुंच गया है। वर्तमान में 16821 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 239550 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4246682 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3985643 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3916 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 4130 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 2802 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 718 की रिपोर्ट आना बाकी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News