Solan: फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले 2 व्यक्ति हैरोइन के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:36 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन शहर के कोटलानाला में किराए के कमरे में रह रहे 2 लोगों को पुलिस ने हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों व्यक्ति फेरी लगाने का काम करते थे और फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यहां पर किराए के कमरे में दबिश देकर 2 युवकों को 6.19 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान रामचंद्रा (28) निवासी दल्लपुरा पूर्वी दिल्ली और हैप्पी सिंह (21) निवासी सलैम टाबरी नानक नगर लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह दोनों फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे और कोटलानाला में हैरोइन भी बेचते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News