बिलासपुर में कोरोना के 19 नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 09:53 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला में वीरवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से 12 व आईजीएमसी शिमला से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 37 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। जिला में अभी तक 3,553 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,230 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 294 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला बिलासपुर में 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से 28 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं, जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मैडीकल कालेज में दर्ज हैं।

वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव आए संक्रमितों में झंडूता उपमंडल के तहत झंडूता स्थित एक बैंक का 30 वर्षीय कर्मी, 32 वर्षीय कर्मी, रच्छेड़ा गांव से 44 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत नसवाल गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति, नयना देवी उपमंडल के तहत कांगूवाल से 21 वर्षीय युवक, री गांव से 49 वर्षीय व्यक्ति, निमवाल गांव 30 वर्षीय व्यक्ति, गवांडल गांव से 30 वर्षीय व्यक्ति, स्वाना गांव से 33 वर्षीय व्यक्ति, सदर उपमंडल के तहत मोती गांव से 50 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय व्यक्ति व बरनू गांव से 28 वर्षीय महिला शामिल है।

आईजीएमसी से आई रिपोर्ट के अनुसार सदर उपमंडल के तहत पंजगाईं गांव से 50 वर्षीय व 44 वर्षीय, घुुमारवीं उपमंडल के तहत रोहिन गांव से 34 वर्षीय, 26 वर्षीय व 10 वर्षीय, गाहर-पधया गांव से 58 वर्षीय व झंडूता उपमंडल के रडोह गांव से 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News