नूरपुर में तलाशी के दौरान व्यक्ति से 154 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 03:14 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नारकोटिक्स सैल जिला कांगड़ा की टीम ने नूरपुर के अंतर्गत मनोहरा गांव सिंवली नाला पुल के पास नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नाके के दौरान तलाशी लेने पर अजय कुमार सुपुत्र स्वर्गीय बोधराज गांव व डाकघर सेंचुई तहसील भरमौर जिला चंबा उम्र 26 वर्ष से 154 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।