कार से 134 ग्राम चरस बरामद, पठानकोट के दो लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 05:08 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 134 ग्राम चरस बरामद की है। कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को तुनुहट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस दल आने जाने वाले वाहनों की रूटीन जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ था। दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चम्बा की ओर से एक निजी कार नम्बर पी.बी.35जे-9005 आई। इसमें दो लोग सवार थे। वह पठानकोट की ओर जा रहे थे। पुलिस दल ने कार को जांच के लिए रोका।
चालक से पूछताछ करने पर वह घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की गहनता से जांच की गई तो कार में कुल 134 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गौरव शर्मा निवासी पठानकोट और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार निवासी पठानकोट बताया। चालक का ससुराल भी तीसा क्षेत्र में बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर ही चरस को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है।