बिलासपुर में 110 वर्षीय वृद्ध महिला ने भी किया मतदान
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 03:03 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर आज सुबह से ही मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बिलासपुर में मतदान में शिव देई देवी/ संतू गांव छड़ोल वार्ड नंबर 2 ग्राम पंचायत छड़ोल, तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 110 साल ने प्राथमिक पाठशाला छड़ोल में मतदान किया। लोक तंत्र के इस पर्व में ऐसे बहुत कम उदाहरण देखने को मिलते हैं साथ ही हमारे समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। लोक तंत्र के सजग प्रहरी के तौर पर हम शिवदेई को सादर नमन करते हैं। वहीं दूसरी ओर जिला बिलासपुर में 2 बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सदर बिलासपुर में 47 प्रतिशत, घुमारवीं में 55.1 प्रतिशत, झंडूता में 50.6 प्रतिशत, श्री नैना देवी जी 58.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।