हमीरपुर में कोरोना से 11 वर्षीय बच्ची की मौत, 103 लोग संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 09:49 PM (IST)

हमीरपुर/नादौन (राजीव/जैन): हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल में कोरोना संक्रमित 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। कोरोना से मरने वाली बच्ची की जिला में यह पहली मौत है। इससे पहले बुजुर्ग या अधिक उम्र के लोगों की कोरोना से मौत हुई है। क्षेत्र में बच्ची की मौत के बाद लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। जानकारी के अनुसार करीब 11 वर्षीय बच्ची बीमार थी, उसे बुखार था इसलिए उसे नादौन अस्पताल ले जाया गया। नादौन से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बच्ची को सांस की तकलीफ भी थी। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया था जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि बच्ची का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के अनुसार कर दिया जाएगा। वहीं बीएमओ नादौन बीएस राणा ने बताया कि यह लड़की हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 नियमों की पालना करें ताकि कोरोना को हराया जा सके। सोमवार को इसी क्षेत्र की एक 41 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई थी। उपमंडल में एक महीने में करीब आधा दर्जन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

जिला में बुधवार को 103 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 36 लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट में और 67 लोग आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजिटिव आए हैं। यह जानकारी सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 126 सैंपल लिए गए थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोरंज के गांव बलोह में 4 लोग, बडैहर में 3, भारीं और वार्ड नंबर-7 हमीरपुर में 2-2 लोग पॉजिटिव पाए गए हंै जबकि गांव अघार, मुंडखर, नारा, कुडाणा, सिरी, बलोर, पहलू, चुनवाल नामियाह, डुग्घा, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2 गांधी चौक, वार्ड नंबर-11 बड़ू, वार्ड नंबर-8 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर, गांव सेर स्वाहल, पंधेड़ और रोहलवीं में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा मयूर विहार दिल्ली का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News