11 बोतल देसी शराब बरामद की
punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 01:26 PM (IST)

देहरा (राजीव) : पुलिस थाना क्षेत्र देहरा के तहत अप्पर बढल में देहरा पुलिस ने एक व्यक्ति से 11 बोतल देसी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान अप्पर बढल में राहगीर से 11 बोतल देसी शराब बरामद की है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।