3 बौद्ध भिक्षुओं समेत कांगड़ा में 10 नए कोरोना मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 08:07 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में मंगलवार को 3 बौद्ध भिक्षुओं सहित कोरोना संक्रमित मरीजों के 10 मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा‍ॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को ग्यातो बौद्ध मठ के 11, 40 व 45 वर्षीय भिक्षु, संस्कृत विद्यालय बलाहर के 36 वर्षीय व्यक्ति, बदेड़देवी पालमपुर के 58 वर्षीय व्यक्ति, शीला चौक के 56 वर्षीय व्यक्ति, स्थाना फतेहपुर की 17-17 वर्षीय 2 लड़कियां, नगरोटा सूरियां की 42 वर्षीय महिला व 16 साल का लड़का कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में कोरोना के 8575 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8144 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 207 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 207 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News