आबकारी विभाग ने पंडोगा बैरियर पर पकड़े 10 लाख के गहने, 90 हजार रुपए जुर्माना वसूला
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 09:45 PM (IST)

हरोली/ऊना (दत्ता): राज्य कर व आबकारी विभाग ने 10 लाख रुपए की कीमत के चांदी के गहने पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए 90000 रुपए जुर्माना वसूला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग के पड़ताल नाके पर तैनात निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में टीम सदस्यों ने चुनावो के मद्देनजर की जा रही वाहनों की चैकिंग के दौरान कार चालक से 10 लाख रुपए के चांदी के गहने बरामद किए। कार चालक पंजाब के जिला होशियारपुर से ऊना की ओर आ रहा था।
मौके पर तैनात अधिकारी ने कार चालक से बरामद गहनों से संबंधित पक्के बिल एवं कागजात दिखाने को कहा तो वह उसमें असमर्थ रहा। इसकी सूचना अधिकारी ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी, जहां से दिशा-निर्देश पाने के उपरांत पकड़े गए गहनों पर 90000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसकी पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर विभाग लगातार सतर्क है, जिसके चलते शुक्रवार देर शाम को वाहनों की चैकिंग पंजाब से हिमाचल की ओर आ रही कार से 10 लाख रुपए के चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। इन पर 90000 रुपए जुर्माना लगाते हुए सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है। उन्होनें लोगो से आग्रह किया कि वे बिना पक्के बिल के सामान न खरीदें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here